साल काअंतिम सूर्यग्रहण 6 घंटे 4 मिनट का होगा, जानें सभी जरुरी बातें
Oct 02, 2024
2 अक्टूबर को साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है.साल का अंतिम सूर्यग्रहण कन्या राशि के हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09.12 शुरू होगा.
सूर्य ग्रहण का मध्य काल रात्रि 12.15 होगा. जबकि सूर्य ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की रात 03.17 होगा.आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसका कोई धार्मिक महत्व भारत में नहीं माना जाएगा।
इसका सूतक काल भी नहीं माना जाएगा, क्योंकि जिस समय ग्रहण लगेगा तो भारत में रात होगी।
Astrologer & Numerologist
Dr.Neha Shivgotra.
Www.astroneha.com