हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। इस पूरे माह भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विधान है। इस माह पड़ने वाले सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है।
ज्योतिषी डॉ. नेहा शिवगोत्रा जी बताती हैं कि इस बार सावन पर 72 साल बाद दुर्लभ संयोग बना है. सावन का प्रारंभ और समापन दोनों ही सोमवार के दिन हो रहा है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट से आरंभ हो जाएंगी, जो 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में 22 जुलाई से श्रावण मास आरंभ हो रहा है, जो 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा। श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति को हर एक दुख-दर्द से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
सावन सोमवार 2024 की तिथियां (𝗦𝗮𝘄𝗮𝗻 𝗦𝗼𝗺𝘃𝗮𝗿 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗗𝗮𝘁𝗲𝘀)
प्रथम सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त
𝗔𝘀𝘁𝗿𝗼𝗹𝗴𝗲𝗿 & 𝗡𝘂𝗺𝗲𝗿𝗼𝗹𝗼𝗴𝗶𝘀𝘁 𝗗𝗿.𝗡𝗲𝗵𝗮 𝗦𝗵𝗶𝘃𝗴𝗼𝘁𝗿𝗮 𝘄𝘄𝘄.𝗮𝘀𝘁𝗿𝗼𝗻𝗲𝗵𝗮.𝗰𝗼𝗺
|