15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग नौ शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाती।नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है।
आइए जानते हैं घटस्थापना का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा।माता दुर्गा का कलश स्थापना के लिए शुभ योग तथा हस्त नक्षत्र से युक्त प्रतिपदा तिथि होनी चाहिए. परन्तु वर्ष 2023 मे 15 अक्टूबर प्रथम नवरात्र वाले दिन चित्रा नक्षत्र सायंकाल 6:12 तक और वैधृति योग सुबह 10:24 तक तत्पश्चात अन्य अशुभ योग विष्कुम्भ योग चल रहा है. यह अशुभ माना जाता है. तब ऐसे में शुभ अभिजीत मुहूर्त में ही घटस्थापन करना उपयुक्त रहेगा. 15 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त 11:38 पूर्वाहन सें प्रारंभ होकर 12:23 अपराह्न तक चलेगा.
अतः नवरात्र पूजन अर्थात घटस्थापन इसी अवधि मे करना ही श्रेष्ठ रहेगा. आपको बता दें कि साल में चार बार पौष, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन महीने में नवरात्र आते हैं। चैत्र और आश्विन में आने वाले नवरात्र प्रमुख होते हैं, जबकि अन्य दो महीने पौष और आषाढ़ में आने वाले नवरात्र गुप्त नवरात्रि के रूप में मनाए जाते हैं.
एस्ट्रोलॉजर डॉ नेहा शिवगोत्रा जी ने बताया की इस बार शारदीय नवरात्रि में माता रानी हाथी पर सवार होकर धरती पर पधारेंगी। यह एक शुभ संकेत है।
एस्ट्रोलॉजर डॉ नेहा शिवगोत्रा www.astroneha.com
|